दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर ...नहीं सुधरे हालात तो ग्रैप यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान किया जा सकता है लागू. ऑड-इवन लागू होने पर भी हो सकता है विचार. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को साल में दूसरी बार प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा रहा, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने लोगों से अगले कुछ दिनों तक घरों से बाहर कम निकलने की दी सलाह. दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम जारी..आज सुबह कई इलाकों में कोहरे से घटी विजिबिलिटी...26 नवंबर के बाद और गिरेगा तापमान.
Delhi pollution levels have hit their worst this year in the past two days earning a severe to emergency rating for the city air quality and indicating conditions that can spark a public health crisis. Christmas Day in the Indian capital is also forecast to be bleak.Senior government officials said the main reasons for the surge in the amount of toxic smog trapped over New Delhi were unusually cold air, including fog, and a lack of wind.