पंजाबी बाग इलाके में एक पत्रकार की मां से बैग स्नैचिंग की कोशिश. मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास हुई वारदात. महिला की बहादुरी से बदमाश अपनी प्लानिंग में हुए नाकाम. बदमाशों से बैग को बचाने के चलते महिला कुछ दूर तक घीसटती चली गई. महिला पूजा करने के लिए मंदिर जा रही थी तभी घात लगाए झपटमारों ने की स्नैचिंग की कोशिश. दिल्ली पुलिस के सारे दावे हुए फेल. अभी दो दिनों पहले ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर कहा था कि दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम में पिछले 2 साल में आई है 25 परसेंट की कमी.