scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: बारिश के बाद दिल्ली में लगा जाम

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: बारिश के बाद दिल्ली में लगा जाम

दिल्ली में बारिश के बाद कई इलाकों में जाम लग गया. जाम सबसे ज्यादा सेंट्रल दिल्ली में देखने को मिला. यहां के तमाम इलाकों में बारिश के बाद लगा जाम. करोल बाग में भी जाम का खासा असर दिखा. न्यू रोहतक रोड पर लंबा जाम लगा था. गुरुग्राम में बारिश से भारी दिक्कत, कई इलाकों में पानी भरा. बरसात की वजह से गुरुग्राम के गोल्फ रोड पर जल भराव हो गया. इसके चलते यहां दूर तक वाहनों की कतारें लग गईं. नोएडा के नए फ्लाईओवर पर भी जाम लग गया। कई घंटे तक लोग खासे परेशान रहे.

The city and neighbouring regions were graced by an early morning shower. Some areas even saw a hailstorm. The rain also brought a respite from the unrelenting cold, with the minimum temperature settling at five notches above normal.The early hours saw Delhi engulfed in a cover of dark clouds. Weathermen are predicting that current spell of dark clouds and heavy rain will continue till the afternoon.

Advertisement
Advertisement