दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में बीती रात अच्छी खासी बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग ने इसकी संभावना जताई थी. गुरुवार रात अचानक मौसम बदल गया और कई इलाकों में बारिश हुई, वेस्ट दिल्ली के अधिकतर इलाकों में बारिश हुई. कुछ इलाकों में तेज बारिश की भी खबर है. इस बारिश के बाद ठंड के एकबार फिर बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश की संभावना है. लगातार ठंडी हवाएं चल रही हैं.