आप के सांसद संजय सिंह ने सीबीआई पर निशाना साधा. संजय सिंह ने कहा सीबीआई केंद्र सरकार के हाथ की कठपुत्ली बन गई है. कोलकाता मुद्दे पर आप ने राज्यसभा में चर्चा का प्रस्ताव दिया. संजय सिंह बोले केंद्र सरकार अपने विपक्षीयों को टारगेट कर रही है और उनके खिलाफ सीबीआई जांच करा रही है. ममता बनर्जी के समर्थन करने के लिए आज केजरीवाल कोलकात जा सकते है . पहले सुप्रीम कोर्ट का रुख देखेंगे. दिल्ली में जब केजरीवाल ने धरना किया था तब उनके समर्थन में ममता बनर्जी आई थी. 19 दलों की विपक्ष की रैली में भी केजरीवाल ने शिरकत की थी। आम आदमी पार्टी कांग्रेस से थोडी दूर है लेकिन विपक्ष के बाकी दलों के साथ उसने करीबी बना रखी है.