लॉकडाउन तीन की मियाद आज यानी 17 मई को खत्म हो रही है. देश के 30 जिलों में लॉकडाउन में सख्ती जारी रहेगी. मुंबई, दिल्ली कोलकाता और चेन्नई में रियायत के कोई आसार नहीं. लॉकडाउन चार के नियम कायदों का ऐलान आज होगा. सूत्रों के मुताबिक- लॉकडाउन 4.0 का खाका तैयार हो चुका है. कोई भी राज्य लॉकडाउन को पूरी तरह खत्म करने के पक्ष में नहीं लेकिन आर्थिक गतिविधियों में सभी छूट चाहते हैं. लॉकडाउन चार में स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमा हॉल खोलने की नहीं होगी छूट, दुकानों को मिल सकती है छूट. दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में देखें अब तक की ताजा खबरें.
The guidelines for lockdown 4.0 will be issued on Sunday as the deadline for May 17(Lockdown 3.0) is ending today. While some states have suggested to the Centre to extend the lockdown, most want to decide on zones and restrictions when the third phase of the lockdown concludes. Watch the top headlines in Delhi Nonstop 100.