दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के अनशन का आज तीसरा दिन, महिलाओं के खिलाफ बढ़ती दरिंदगी का विरोध. राजघाट के समता स्थल पर गुजरी स्वाति की रात, बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद. स्वाति मालीवाल से मिलने आए थे निर्भया के माता-पिता, इस बात से थे दुखी कि 7 साल बाद भी दोषी अब तक जिंदा हैं . स्वाति मालीवाल ने रखी है मांग, निर्भया के दोषियों को तुरंत दी जाए फांसी. निर्भया फंड की राशि पीड़ितों के लिए खर्च किए जाने की मांग, पुलिस की भी तय की जाए जिम्मेदारी.