गाजियाबाद में महिला टीचर की हत्या की गुत्थी सुलझी. शादी करने का दबाव डालने पर लिव इन पार्टनर ने की थी हत्या. महिला का शव गंगनहर से बरामद, बैग में भरा था शव. इसके अलावा गाजियाबाद में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़. मुठभेड़ में एक कॉन्स्टेबल और एक बदमाश घायल हुआ,बदमाश के दोनों साथियों को भी मौके से पकड़ लिया गया. पिछले एक हफ्ते में गाजियाबाद पुलिस ने तीसरा एनकाउंटर किया है.
The murder mystery of the teacher from Ghazibad has been solved. The live in partner of the teacher murdered her because she was pressurising him for marriage. The body of the woman has been discovered from a bag near gangnahar.