scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: जहरखुरानी गैंग का सरगना गिरफ्तार

दिल्ली नॉनस्टॉप 100: जहरखुरानी गैंग का सरगना गिरफ्तार

वेस्ट दिल्ली में जहरखुरानी गैंग का सरगना गिरफ्तार...आरोपी का नाम अवधेश बताया जा रहा है. पिछले कुछ समय में दिल्ली के कई इलाकों में ई-रिक्शा चालक बेहोशी के हालत में कई जगह मिले थे और जब वह 2 से 3 दिन के बाद होश में आता तब पता चलता कि उसे सवारियों ने जूस पिलाया था और जूस पीते ही वह बेहोश हो गया...और आंख खुलने पर उसका रिक्शा गायब हो जाता. आरोपी अवधेश ब्रहमपुरी दिल्ली का रहने वाला है. वो दिल्ली से ई रिक्शा चुराकर लोनी और यूपी में जाकर कम कीमत पर बेच देता है.

From few days, many e-rickshaw riders were found unconscious. When the police investigated the incidents, they found that the E-rickshaw riders were targeted by the gang who stole their E-rickshaws. The members of the gang offer juice to the rickshaw riders and then when the rider becomes unconscious, they stole rickshaws. Now the police have arrested the mastermind of the gang. Watch video.

Advertisement
Advertisement