कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि कम लक्षण वाले मरीजों को घर में ही इलाज दिया जा सकता है. स्वास्थ्यकर्मियों के लिए केजरीवाल ने ऐलान किया कि 5 सितारा होटल में कोरोना कर्मवीरों के इलाज की सुविधाएं दी जाएंगी. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक 73 लोगों की मौत हुई, जिनमें 85 फीसदी लोग 50 साल से ज्यादा उम्र के थे. प्रवासी मजदूरों से सीएम केजरीवाल ने कहा कि वो पैदल ना निकलें, दिल्ली सरकार उनकी पूरी मदद करेगी. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप 100.
Delhi chief minister Arvind Kejriwal said on Sunday nearly 75% patients of coronavirus in the Capital are asymptomatic or have mild symptoms. Kejriwal said that patients with lesser symptoms can be given treatment at home. For health workers, Kejriwal announced that facilities will be provided for treatment of corona worriers in a 5-star hotel. Watch Non Stop.