देशभर के हजारों लोग इस कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. वायरस से देश में सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस से बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा है. लेकिन राहत की बात ये है कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री से ही फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटियों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. हाल ही में जाने माने फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोरोना पॉजिटिव आई थीं. जिसके बाद उनके पूरे परिवार का टेस्ट किया गया था. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप.
Thousands of people across the country are infected with coronavirus. Hundreds of people have died in the country due to the deadly virus. Bollywood is also not untouched by this virus. But after Bollywood singer Kanika Kapoor, now the daughters of filmmaker Karim Morani from the film industry have defeated the corona virus. Watch Delhi Non Stop 100.