scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: PM मोदी कल करेंगे कोरोना के खिलाफ जंग के अगले चरण का एलान

नॉनस्टॉप: PM मोदी कल करेंगे कोरोना के खिलाफ जंग के अगले चरण का एलान

मंगलवार को सुबह दस बजे पीएम मोदी कोरोना के खिलाफ जंग के अगले चरण का एलान करेंगे. आज ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई. कोरोना के खिलाफ दिल्ली सरकार का ऑपरेशन शील्ड कारगर हथियार बना. मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली में हॉटस्पॉट इलाकों का जायजा लिया. साकेत के मैक्स अस्पताल में कोरोना का कहर देखने को मिला. मरीजों के बाद अब डॉक्टर-नर्स और स्टाफ पॉजिटिव पाए गए. इतना ही नहीं थाने में तैनात एक जवान भी वायरस की चपेट में आ गया. कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए आजादपुर मंडी में ऑड-ईवन फॉर्मूले पर दुकानें खोली जाएंगी. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप.

PM Modi will address the nation tomorrow at 10 AM over the next step in fight against COVID-19. Operation Shield of the Delhi government proved an effective weapon against Corona. Manish Sisodia visited hotspot areas in East Delhi. Corona witnessed havoc at Max Hospital in Saket. After the patients, now the doctor-nurse and staff were found positive. Watch Delhi Non Stop.

Advertisement
Advertisement