दिल्ली में बिजली के फिक्स चार्जेस में कमी करने से बिजली के दामों घट गए हैं. बिजली की दरें अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से घटी हैं. 1 अगस्त से बिजली के नए रेट लागू कर दिए जाएंगे. दो किलोवाट तक की कैटेगरी के लिए फिक्स चार्ज 125 रुपए से घटाकर 20 रुपए प्रति किलोवाट कर दिया गया है. दो से लेकर 5 किलोवाट की कैटेगरी में फिक्स चार्ज 140 रूपये प्रति किलोवाट से घटाकर 50 रूपये प्रति किलोवाट किया गया है. पांच से लेकर 15 किलो वाट तक फिक्सड चार्ज 175 रूपये प्रति किलो वाट से घटाकर 100 रूपये प्रति किलो वाट कर दिया गया है.
Power regulator of Delhi has announced the new electricity tariff for 2019-20 on Wednesday. With the new announcement significantly brings down fixed charges of electricity. The new electricity rates would be applicable from August 1. Watch Delhi Non Stop 100.