वही रामलीला मैदान, वही मंत्रिमंडल की टीम, वही तेवर-तरीका और वही अरविंद केजरीवाल. बस तारीख और साल बदल जाएंगे. 2013 और 2015 की तरह अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. केजरीवाल की शपथ सुबह 10 बजे है और शपथ समारोह की मेहमान पूरी दिल्ली है.