केजरीवाल का आरोप है कि दिल्लीवाले पानी की जगह हवा का बिल दे रहे हैं. पानी के मीटर में फूंक मारने से ही मीटर चलने लगता है. कैसे पानी का ये मीटर दिल्लीवालों को चूना लगा रहा है, इस बारे में केजरीवाल से आज तक से बातचीत की.