नकली दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड बनाने का एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगों के नाम सद्दाम और मोहित हैं. गिरफ्तार सद्दाम ने जांच अधिकारी को बताया कि उसने ऑरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस को स्कैन करके एक फॉर्मेट बना लिया था. कोई भी ऐसा शख्स जिसे आधार चाहिए होता, मगर उसके पास कोई सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट नहीं होता फिर भी उसका आधार बना देता था.