scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi हिंसा में साथी को खोने पर भावुक हुआ ASI, दिल्‍ली पुलिस कमिश्नर से कही ये बात

Delhi हिंसा में साथी को खोने पर भावुक हुआ ASI, दिल्‍ली पुलिस कमिश्नर से कही ये बात

उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैली हिंसा को काबू करने में अपने प्राणों की आहूति देने वाले हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई. रतन लाल मौजपुर में हजारों की भीड़ के सामने सीना ताने रतन लाल खड़े थे. वे आखिरी वक्त तक उपद्रवियों को समझाते रहे. इस दौरान पत्थरबाजी में उन्हें सिर पर चोट लगी और अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. रतन लाल अपने पीछे परिवार में पत्नी पूनम, दो बेटी और एक 9 साल का बेटा छोड़ गए हैं. रतन लाल के तीनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं, भड़की हिंसा को काबू करने के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले रतनलाल को अंतिम विदाई के दौरान ASI दुष्‍यंत कुमार दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के सामने भावुक हो गए.

On Monday, Delhi Police head constable Ratanlal was martyred after being shot in the course of the violence over the Citizenship Amendment Act in Delhi. Delhi Police bid farewell to their fallen comrade, Head Constable Ratan Lal. Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik was also present at the ceremony. At the same time, ASI Dushyant Kumar became emotional in front of Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik during the final farewell to Ratanlal.

Advertisement
Advertisement