ऑपरेशन लंगड़ा. यानी वो एक्शन जो अपराधियों को लंगड़ा बना दे रहा है. दिल्ली पुलिस इन दिनों ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है और पिछले चार दिनों के दौरान हुए हर एनकाउंटर में ऐसा ही हुआ है. शुक्रवार की रात शंकर रोड पर दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद रिजवान नाम के एक अपराधी को धर दबोचा. एनकाउंटर में बदमाश रिजवान पुलिस की गोली से जख्मी हो गया. पुलिस ने जब रिजवान को रोकने की कोशिश की तो उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश रिजवान को बाएं पैर में गोली लगी. देखिए वीडियो.