क्या आप यकीन कर सकते हैं कि पोंटी मर्डर केस में छतरपुर के फार्म हाउस में जो कुछ भी हुआ उसके लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार है? यकीनन आप सुनकर चौंक गए होंगे..लेकिन ये उस वारदात का ऐसा सच है..जिसके लिए खुद पुलिस भी कहीं न कहीं अपने आपको कोस रही होगी...क्योंकि उस रोज पीसीआर को दो कॉल हुईं...और दोनों कॉल के दरम्यान एक खौफनाक खून खराबे की पूरी दास्तां दर्ज हो गई.