scorecardresearch
 
Advertisement

CID: बुजुर्ग की पिटाई करना पुलिसवाले को पड़ा मंहगा

CID: बुजुर्ग की पिटाई करना पुलिसवाले को पड़ा मंहगा

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में दि‍वाली के दिन सुबह कुछ लोग पार्क के अंदर जुआ खेल रहे थे, तभी बीट अफसर बलबीर यादव मौके पर पहुंचा, लेकिन सभी जुआरी वहां से फरार हो गए. इसी दौरान किसी काम से वहां से गुजर रहे पीड़ित बुजुर्ग से पुलिसकर्मी ने जुआरियों का नाम-पता पूछा. बुजुर्ग के ये कहने पर की उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है, पुलिसकर्मी भड़क उठा और बुजुर्ग की डंडों और बेल्ट से जमकर धुनाई कर दी. डीसीपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को तुरंत सस्पेंड कर दिया है.

Delhi police officer beats a man in mayur vihar.DCP took cognizance in the case and immediately suspended the accused policeman.

Advertisement
Advertisement