scorecardresearch
 
Advertisement

AAP पहुंची चुनाव आयोग, CM योगी-संब‍ित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

AAP पहुंची चुनाव आयोग, CM योगी-संब‍ित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) में उठापटक जारी है. आम आदमी पार्टी (AAP)ने चुनाव आयोग (Election Commission)में मंगलवार को बीजेपी (BJP) नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. योगी ने एक सभा में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है.

AAP delegation led by MP Sanjay Singh met CEC on Monday and filed complain against Yogi Adityanath and alleged hate speeches by other BJP leaders. AAP demanded the Election Commission (EC) to ban Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath from campaigning in the Delhi over his alleged provocative speeches about the Shaheen Bagh protest.

Advertisement
Advertisement