दशहरा बीत चुका है, दिवाली आने वाली है, लेकिन दिवाली से पहले पराली की चर्चा शुरु हो चुकी है, क्योंकि शहर की हवा बदलने लगी है. सितंबर की साफ़ हवा को फेफड़ों में भरने के बाद अब दिल्ली के खांसने वाले दिनों की शुरुआत हो चुकी है, क्योंकि प्रदूषण के आंकड़ों में उछाल आ गया है. इसे हवाओं का रुख कहें या मौसम की मेहरबानी लेकिन पिछले 9 साल में दिल्ली की हवा पहली बार इस साल सितम्बर में सबसे सबसे साफ रही. लगातार कई महीनों से राजधानी दिल्ली में चल रही साफ़ हवा एक बार फिर प्रदूषित होनी शुरू हो गई है. देखिए ये रिपोर्ट.