बारिश के बाद मिंटो ब्रिज में कई फुट पानी भरा गया और गाड़ियां पानी में डूब गईं. इसकी वजह से इलाके में ट्रैफिक जाम हुआ. मिंटो ब्रिज में पहले भी बारिश के बाद जलभराव होता रहा है, लेकिन सिविक एजेंसियां कभी यहां से पानी निकालने की व्यवस्था ठीक नहीं कर पाईं. पहली बौछार ने नालों-नालियों की पोल खोल कर रख दी.