scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़े पांच: दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज बेहाल

दो और दो साढ़े पांच: दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज बेहाल

नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) विधेयक के विरोध में आज भी डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. हड़ताल का आज तीसरा दिन हैं और एम्स अस्पताल में सभी सेवाएं ठप पड़ी हैं. जिसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है. इलाके के लिए दिल्ली के बाहर से आने वाले लोग यहां वहां भटकने को मजबूर हैं. एम्स से उन्हें निजी अस्पतालों का रुख करने करने की सलाह दी जा रही है. आपको बता दें एनएमसी बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल काउंसिल ने ये हड़ताल की है. इस विधेयक में ये प्रावधान किया गया है कि सिर्फ 6 महीने के ब्रिज कोर्स के जरिये किसी को भी एलोपैथी प्रैक्टिस की मान्यता मिल जाएगी. हड़ताली डॉक्टरों का कहना है कि इससे झोलाछाप डॉक्टर भी मान्य हो जांएगे. देखें वे खबरें जो बनी सुर्खियां.

Patients in the national capital have been left in the lurch as resident doctors at several government hospitals went on strike to protest against the National Medical Commission Bill that seeks to regulate the medical education sector. The strike entered Day 3 on Friday. The resident doctors have withdrawn all services including that at the emergency department. Watch this video for all the latest updates.

Advertisement
Advertisement