scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: रोहिणी के मंडोली जेल में कैदियों के बीच ब्लेडबाजी, मोबाइल से बनाया वीडियो

दिल्ली: रोहिणी के मंडोली जेल में कैदियों के बीच ब्लेडबाजी, मोबाइल से बनाया वीडियो

रोहिणी की मंडोली जेल में ब्लेडबाज़ी का मामला सामने आया है जेल नम्बर 15 की बैरक नम्बर 3 में बंद कैदियों का एक वीडियो वायरल हुआ है इस वीडियो में लहूलुहान कैदी आरोप लगा रहे हैं कि जेल नम्बर 15 के इंचार्ज दीपक शर्मा ने उन्हें ब्लेड से लहूलुहान कर दिया है. कैदियों ने खुद मोबाइल से शूट किए गए वीडियो में अपना खून दिखाते हुए कहा कि जेल इंचार्ज दीपक शर्मा ने कई कैदियों को मारा है जिससे वो ज़ख्मी हो गए हैं. लेकिन इस वीडियो के बीच बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर जेल में ब्लेडबाज़ी हुई कैसे? देखिए रिपोर्ट.

A case of blade attack has come up in Mandoli Jail of Rohini. A video of the prisoners lodged in barrack number 3 of jail number 15 has gone viral. In this video, the inmates are alleging that in-charge Deepak Sharma of jail number 15 attacked on them with blade. Watch video.

Advertisement
Advertisement