दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक गाय करीब 30 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी, पहले लोगों ने गाय को निकालने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं कर पाए. फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी क्रेन के जरिए गाय को सुरक्षित बाहर निकाला. एक मकान के लिए बेसमेटं की खुदाई की जा रही थी. इसी गड्ढे में गाय गिर गई. पुलिस लापरवाही के एंगल से जांच कर रही है.
A cow was rescued without major injury after falling down a 30-feet pit in Sangam Vihar area of Delhi. The cow toppled into the pit that was dug for the construction of a basement of a house. Police is probing the angle of negligence. Watch the LIVE rescue here.