दिल्ली में एक बार फिर सातों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत कर आए हैं. इनमें दो नए सांसद भी हैं, जो पहली बार लोकसभा पहुंचेंगे. जीत से पूरी तरह जोश में लबरेज दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी अब कह रहे हैं कि अगला टारगेट विधानसभा चुनाव है. तिवारी का कहना है कि इस बार दिल्ली में भी बीजेपी सरकार बनेगी. उनसे खास बात की हमारे संवाददाता रोहित मिश्रा ने.
In Delhi, once again, BJP has won seven seats. They also have two new MPs who will reach the Lok Sabha for the first time. BJP candidate Manoj Tiwari is now saying that our next target is the assembly elections. Manoj Tiwari said that this time in Delhi BJP government will be formed.