तमाम एहतियातों और हिदायतों के बावजूद भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना पीड़ितों की तादाद 348 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 80 नए मामले सामने आए. दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की तादाद 26 पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस पिछले 2 दिनों से शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को समझा रही थी. पर आज जनता कर्फ्यू के दिन पुलिस ने सख्ती बरती और प्रदर्शनकारियों को हटा दिया. प्रोटेस्ट बंद नहीं किया गया, लेकिन इसमें में सिर्फ 5 लोगों को धरने पर बैठने की इजाजत मिली है. जूता चप्पल अलग रखा गया है. देखें वीडियो
Protest is going on in Shaheen Bagh, however in protest just 5 people have been permitted to sit. Shoe, shoes have been set aside. Fundamental safety efforts have been taken. 5 individuals are permitted to sit in the protest which includes Dadi and Nani. The passage and leave door has been shut for the ordinary Protester. Thermal screening is set up at the passage entryway, the temperature of everything is being checked, it is permitted to go inside just when it is normal.