दिल्ली में ग्राउंड वॉटर के स्तर में लगातार गिरावट हो रही है और ये खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ जल संसाधन मंत्रालय की एक कमेटी की रिपोर्ट में. 1983 की बात की जाय तो वॉटर लेवल 33 फीट पर था जो कि 2011 में गिरकर करीब 132 फीट तक पहुंच गया.