कंपकंपाने वाली सर्दी के दिनों में दिल्लीवालों के लिए एक नया खतरा पैदा हो गया है और वो है स्वाइन फ्लू की बीमारी. जनवरी की सर्दी में स्वाइन फ्लू ने कभी इतना परेशान नहीं किया, जितना इस बार अकेले जनवरी में. दिल्ली में स्वाइन फ्लू के पांच सौ से ज्यादा मरीजों का पता लग चुका है, जो बेहद चौंकाने वाली बात है. स्वाइन फ्लू का अटैक सिर्फ दिल्ली पर ही नहीं है बल्कि गुरुग्राम भी इसकी चपेट में है. गुरुग्राम में स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.