scorecardresearch
 
Advertisement

मुखर्जी नगर में बवाल, सुलगते हुए ये अनसुलझे सवाल

मुखर्जी नगर में बवाल, सुलगते हुए ये अनसुलझे सवाल

पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था से जुड़ा एक हंगामा धीरे धीरे धार्मिक और सियासी रंग लेता जा रहा है. जी हां दो दिन पहले मुखर्जी नगर थाने के सामने हुआ बवाल अब तक शांत नहीं हो पाया है. दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है, मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जा चुकी है. लेकिन ये सवाल अब तक कायम है कि आखिर क्या वजह थी कि 48 घंटों तक दिन रात हंगामा होता रहा. इस बीच ये खबर भी आई है कि ग्रामीण सेवा चालक सरबजीत पर इसी साल अप्रैल में भी एक पुलिसकेस दर्ज कराया गया था, जब उसने बंगला साहिब गुरुद्वारे में एक सेवादार के साथ मारपीट की थी. बहरहाल पूरे मामले से जुड़े कुछ सुलगते सवालों पर चर्चा करेंगे, लेकिन पहले ये रिपोर्ट.

The incident of the thrashing of Sikh auto driver and his son in Mukherjee Nagar is gradually taking religious and political turns. The community took out a massive street protest against the beating of auto driver Sarabjeet Singh and his son in Mukherjee Nagar by personnel of Delhi Police. The case has been registered against both the sides and the investigation has been handed over to the Delhi crime branch. But still many questions remain unanswered. Watch this report

Advertisement
Advertisement