scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: ग्रीन कॉरिडोर से लाया गया 'दिल'

दिल्ली: ग्रीन कॉरिडोर से लाया गया 'दिल'

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दिल के मरीज की  जान बचाई..फोर्टिस अस्पताल में भर्ती एक मरीज के लिए आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से हार्ट ट्रांसपोर्ट किया गया. इसमें जरा भी देरी  जानलेवा साबित हो सकती थी.  इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर काफी कम वक्त में हार्ट ट्रांसपोर्ट किया. दिल्ली में सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर ओखला के फोर्टिस अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया. .ताकि समय पर दिल के एक मरीज की जान बचाई जा सके. एयरपोर्ट से अस्पताल की 22.5 किमी की दूरी महज 19.5 मिनट में तय की गई.

On Tuesday, the policing system in Delhi was itself abuzz with police protests at headquarter building in ITO. Hundreds of policemen and policewomen held angry demonstrations against the major scuffle at Tis Hazari Court that took place on Saturday (November 2). But even amid the chaos, Delhi traffic Policemen saved the life of a patient by creating a 31 km green corridor from Gurugram to Delhi.

Advertisement
Advertisement