दिल्ली हिंसा के आरोपी आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन के घर को सील कर दिया गया है. आपको बता दें कि ताहिर हुसैन के घर की छत पर पेट्रोल बम और गुलेल पाए गए थे, जिसके बाद उसे दिल्ली हिंसा का मास्टर माइंड होने का आरोप लगाया जा रहा है. हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा के परिजनों ने भी ताहिर हुसैन पर हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि ताहिर हुसैन ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि इस मामले में पूरी जांच होनी चाहिए. ताहिर हुसैन पर गिरफ्तार की तलवार लटकते हुए नजर आ रही है. शुक्रवार सुबह फोरेंसिक की टीम ताहिर हुसैन के फैक्ट्री पर पहुंची और हिंसा में इस्तेमाल किए गए सबूतों की छानबीन की. साथ ही ताहिर हुसैन की फैक्ट्री और मकान सील कर दिए गए हैं.