scorecardresearch
 
Advertisement

ताहिर हुसैन पर अपने ही बयान पर दिल्ली पुलिस का यू-टर्न

ताहिर हुसैन पर अपने ही बयान पर दिल्ली पुलिस का यू-टर्न

दिल्ली हिंसा के आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई होनी थी. इस बीच, मॉडल बनने का शौक रखने वाला पिस्टलबाज शाहरुख कानून के फंदे में फंस चुका है. गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच को उसकी रिमांड मिली है जहां उसे कई सवालों के जवाब देने पड़ेंगे. टिकटॉक वीडियो बनाने और मॉडलिंग का शौक रखने वाले शाहरुख को 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. 24 फरवरी को जाफराबाद में हिंसा के दौरान शाहरुख ने पुलिस वाले पर पिस्तौल तान दी थी, यही नहीं उसने हवा में तीन गोलियां भी फायर की थीं. क्राइम ब्रांच के मुताबिक उसने तैश में आकर फायरिंग की थी, पहले के जुर्म का कोई रिकॉर्ड नहीं है. शाहरुख ने जिस पिस्तौल से फायरिंग की थी वो बरामद नहीं हुई है, वहीं उसकी कार का भी पता नहीं चला है. इस बीच ताहिर हुसैन को लेकर दिल्ली पुलिस अपने दो बयानों से घिर गई है. पहले एडिशनल सीपी क्राइम ने कहा कि 24-25 फरवरी की रात ताहिर हुसैन अपने घर में फंस गया था और पुलिस उसे भीड़ के बीच से निकाल कर लाई. इसके बाद दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने कहा कि उस रात जैसे हालात की बात की जा रही है वैसा कुछ था ही नहीं.

Shahrukh, who brandished a gun during Delhi violence, has been arrested. He has been sent to four days of police custody. According to the Crime Branch, in the heat of the moment Shahrukh fired from the pistol, he has no criminal record. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement