scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Violence: मौजपुर की गलियों में गश्त नहीं होने से लोगों में गुस्सा

Delhi Violence: मौजपुर की गलियों में गश्त नहीं होने से लोगों में गुस्सा

तीन दिन की हिंसा के बाद अब दिल्ली में शांति है लेकिन दिल्ली की गलियां हिंसा की गवाही दे रही हैं. खबर दिल्ली के मौजपुर की है. इस इलाके की एक गली की आपको कहानी बताते हैं. हिंसा के बाद लोग डरे हुए हैं, जिन गलियों में बने घरों में कभी इंसान रहते थे वहां अब वहां सिर्फ तबाही का मंजर दिखाई देता है. दिल्ली में हिंसा भले ही रुक गई हो लेकिन लोगों का जो नुकसान हुआ, उससे लोग काफी परेशान है. मौजपूर की पहली गली जो जाफराबाद से सटी है वहां लोगों ने 24 फरवरी की दास्तान बताई और साथ ही नाराजगी जाहिर की. पुलिस के गश्त न होने से इलाके में लोग डरे सहमे हुए है. देखिए संवाददाता प्रियंका शर्मा की खास रिपोर्ट. हिंसा के बाद कैसे पटरी पर लौट रही है जिंदगी.

Advertisement
Advertisement