नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या में लगाता इजाफा हो रहा है. दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में करीब 200 घायलों को भर्ती किया गया है. देश की राजधानी में हिंसा का दौर भले ही थम गया है, लेकिन लोग अब भी खौफ में जी रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित चांद बाग, भजनपुरा, गोकुलपुरी, मौजपुर और जाफराबाद जैसे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. हिंसा की कुछ ऐसी तस्वीर हैं जो दर्दनाक मंजर बयान कर रही हैं. हिंसा के बाद गुरुवार दोपहर को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर एस एन श्रीवास्तव ने चांद बाग इलाके का दौरा किया. दिल्ली आजतक ने दंगा रोकने में पुलिस की नाकामी से जुड़े सवाल पूछे तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि इलाके में अब शांति है. देखिए स्पेशल सीपी एस.एन श्रीवास्तव से हमारे संवाददाता चिराग गोठी की ये बातचीत.