scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: दिल्ली में हिंसा से प्रभावित लोगों से मिले श्री श्री रविशंकर

नॉनस्टॉप: दिल्ली में हिंसा से प्रभावित लोगों से मिले श्री श्री रविशंकर

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके में हुई हिंसा के बाद आज रविवार को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने पीड़ितों से मुलाकात की. उन्‍होंने पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद कहा कि सिर्फ मुआवजे से काम नहीं चलेगा. लोगों के बीच विश्‍वास की बहाली करनी होगी और भाईचारा को बढ़ावा देना होगा. श्री श्री रविशंकर ने साथ में ये भी कहा कि समाज विरोधी तत्वों को सबक सिखाना पड़ेगा. बता दें कि दिल्‍ली हिंसा में अब तक 41 लोगों की मौत होने की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. देखिए 100 खबर नॉनस्टॉप 100 में.

Spiritual leader Sri Sri Ravi Shankar on Sunday met riot-hit victims in north-east Delhi, saying government compensation is not enough, confidence has to be restored. While visiting Brahmapuri, one of the violence hit areas the spiritual leader said it was very disturbing to see so many people affected. I am interacting with locals and listening to the experiences of riot victims. People have also told me about many instances of communal harmony during the tough times, Sri Sri ravishankar said.

Advertisement
Advertisement