देश की राजधानी जब कूड़े के ढेर पर बैठने लगी तो शिकायतें देश की सबसे बड़ी अदालत तक पहुंच गई. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दिल्ली में सफाई को लेकर जिम्मेदारी तय करने के लिए थी. लेकिन जब कोर्ट ने इस याचिका पर एक्शन लिया तो लपेटे में उपराज्यपाल भी आ गए. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के कचरा प्रबंधन पर उपराज्यपाल की जमकर क्लास ली. कोर्ट ने सख्त लहजे में उपराज्यपाल से पूछा कि आपने दिल्ली में कचरा प्रबंधन के लिए अब तक क्या कदम उठाए.कोर्ट ने एलजी से तारीख के साथ अब तक उठाए गए कदम का पूरा ब्यौरा मांगा और अभी की स्टेटस रिपोर्ट देने को भी कहा. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस मामले में हलफनामा दाखिल कर कचरे को निपटाने पर अब तक हुई बैठकों की जानकारी दी.