दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश ने लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत तो जरूर दी लेकिन यही बारिश लोगों के लिए मुसीबत भी बन गई. इन दिनों लोकसभा में सत्र चल रहा हौ और बारिश की वजह से वहां भी जलभराव हो गया. करोलबाग इलाके में भी सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, देव नगर में दुकानों में पानी भर गया और लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा. पूर्वी दिल्ली की वेलकम कॉलोनी में भी सड़कों पर जलभराव की वजह से स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा और लोगों की गाड़ियां भी बंद हो गईं. देखें बारिश ने कैसे किया हाल बेहाल.
Weather updates: Heavy rains lashed Delhi and the adjoining national capital region (NCR) on Tuesday bring respite from scorching heat. On one hand, the heavy downpours bring temperature down but on the other water logged streets and traffic jams caused inconvenience to people. Watch this video for more details.