पहाड़ों पर सर्दी की बेदर्दी से देश की राजधानी दिल्ली बेहाल है. पारा लगातार 2 डिग्री के आसपास बना हुआ है. पिछले 16 दिनों से लगातार ठंड का टॉर्चर झेल रही दिल्ली पर आज सुबह कोहरे की भी मार पड़ी. ठंड के सारे रिकॉर्ड तोड़ने पर तुली दिल्ली नए साल के मौके पर मौसम की बड़ी मार झेल सकती है. कड़ाके की सर्दी के बीच 1 जनवरी को बारिश का अनुमान है. बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़ सकते हैं. इन मुसीबतों के साथ ही तीसरी मुसीबत कोहरे की है जिसने दिल्ली को फिलहाल अपनी गिरफ्त में ले रखा है.