यमुना खादर के चिल्ला गांव इलाके में रहने वाले लोगों को दी गई चेतावनी, जल्दी से जल्दी खाली करें झुग्गियां. चिल्ला गांव इलाके के लोगों को सरकारी कैंपों में किया जा रहा है शिफ्ट. चिल्ला गांव इलाके की आबादी करीब पांच हजार, लोगों का आरोप कैंपों में शिफ्ट तो किया जा रहा है लेकिन खाने की कोई व्यवस्था नहीं. देखें दिल्ली की टॉप हेडलाइन्स.