दिल्लीवालों को स्वच्छ भारत अभियान की एक नई कीमत चुकानी होगी. दरअसल, पूर्वी नगर निगम में रहने वाले लोगो को हाउस टैक्स के साथ साथ अब कूड़ा चार्ज भी देना होगा. नगर निगम ने केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत ये फैसला किया है.
East Delhi MCD imposes new tax alogwith House Tax. People will have to pay for their garbage now.