यहां इंसानी क्रिएटिविटी का हर वो रंग है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं या शायद यहां कला आपकी कल्पना से भी परे है. दिल्ली में शुरु हो चुका है पांचवा इंडिया आर्ट फेस्टिवल, जिसमें दुनिया भर के 23 देशों से 103 एक्जिबिटर्स और हजारों कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.