एग्जिट पोल (Exit Poll) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) की जो तस्वीर पेश की है उसमें आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए बम-बम की स्तिथि है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक बार फिर दिल्ली में जोरदार बहुमत से फिर सरकार बनाती दिख रही है. सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को भारी बढ़त दिख रही है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान संपन्न हो गया. 11 फरवरी तक अब चर्चा राज्य में सरकार किसकी बनेगी इसपर होने वाली है. आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक कुल 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें, बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को कोई सीट मिलने के आसार नहीं हैं.