दिल्ली में कोरोना के मरीज और कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों पर सरकार के दावे अब सवालों के घेरे में है. कब्रिस्तान में कोरोना की वजह से दफनाए गए शवों की संख्या और दिल्ली सरकार के दावों में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े मेल नहीं खा रहे. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा है कि कुछ तकनीकी वजहों से आंकड़े अलग अलग दिख रहे है. इस खुलासे पर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.