एक पत्नी को कतई बर्दाश्त नहीं था कि उसका शौहर उसका हक मारकर उसकी जगह किसी और को दे, लिहाजा इस हालात में एक औरत को जो करना चाहिए था उसने वही किया. उसकी यही कोशिश उसपर भारी पड़ गई और शौहर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर बीवी का कत्ल कर दिया. लेकिन अगर शख्स को अपनी बीवी के साथ नहीं रहना था तो वह उसको तलाक भी दे सकता था, आखिर उसने उसका कत्ल क्यों किया. आगे की पूरी कहानी जानने के लिए देखिए वीडियो.
Any wife can not tolerate that her husband should give her right to someone else, so in this situation, one woman should do whatever she had to do. Her attempt cost her and her husband with the help of his girlfriend took away her life.