यकीन मानिए कि ऐसी शर्त पर यकीन को भी यकीन करना मुश्किल है, लेकिन मोहब्बत में शर्त ये ऐसी दास्तां है, जो आपने न पहले सुनी होगी और न किसी ने सुनाई होगी. ये कहानी है सनम की, जो अपने आशिक के सामने शादी के लिए एक शर्त रखती है. शर्त यह कि उसका महबूब अपनी दूसरी महबूबा की लाश पहले उसके बेडरूम में लेकर आए. ये मोहब्बत कत्ल और साजिश की एक ऐसी दास्तां है, जो किसी को भी हैरान करके रख देगी. क्या महबूब ने सनम के लिए अपनी दूसरी महबूबा का कत्ल किया....जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो....