यह वो दहला देने वाली कहानी है जिसका आगाज और अंजाम दोनों आपको बेचैन कर देगा. यह हिंदुस्तान की पहली ऐसी वारदात है जिसमें एक बीवी अपने पति से वाइफ स्वैपिंग के लिए नहीं बल्कि हस्बैंड स्वैपिंग के लिए जिद करती है. ना सिर्फ जिद करती है बल्कि अपनी जिद पूरी भी कराती है और इसी जिद को पूरा करने के चक्कर में वह एक के बाद एक पांच खून भी करती है. मियां- बीवी के रिश्तों की यह खूनी कहानी गुजरात की है. हर रात एक नया शौहर और कुछ दिन बाद एक के बाद एक वो गायब होते शौहर. देखें- ये पूरा वीडियो.
This is a horror story which will make you restless. This is the first such incident in India where a wife insists her husband for husband swapping. Not only she insists but also she kills five men one after one for fulfilling her wishes. This horrifying story of husband- wife relationship is from Gujarat, where every night a new man comes and each of them went missing one by one. See this video.