डीएनडी अब टोल फ्री होगा.जी हां डीएडी को टोल फ्री करने के लिए डीएडी प्रशासन तैयार हो गया है.टोल फ्री की ये सविधा 22 फरवरी 2013 तक रहेगी..और ये सिर्फ नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए है.लेकिन दिल्ली से नोएडा आने वालो को टोल टैक्स देना होगा. अधिकारियों के मुताबिक कालिंदी कुंज पर रिपेयरिंग के काम की वजह से डीएनडी पर लोड बढ़ गया है और पीक आवर में जाम की समस्या न पैदा हो इसीलिए ये फैसला लिया गया है.