scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़े पांच: भट्टियां सील किए जाने से भड़के कुम्हार, हंगामा

दो और दो साढ़े पांच: भट्टियां सील किए जाने से भड़के कुम्हार, हंगामा

आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बीजेपी पर निशाना साधते हुए संत रवि दास जी के मंदिर मुद्दे पर चर्चा की. वहीं मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों की बस्ती में सीलिंग हुई है और उनकी भट्टियों को सील कर दिया गया है. एनजीटी का कहना है कि ये बर्तन प्रदूषण फैलाते हैं. बाद में ये लोग दक्षिण दिल्ली नगर निगम के दफ्तर सीलिंग का विरोध करने पहुंचे और वहां घेराव किया. इसके अलावा डिजिटल होते जमाने में गाजियाबाद के एक शख्स को डिजिटल दस्तावेज दिखाना भारी पड़ गया. पासपोर्ट दफ्तर गए शख्स के साथ ऐसा सलूक हुआ जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. वीडियो देखें.

AAP leader Sanjay Singh discussed over the Sant Ravidas temple issues and targeting on BJP in the press conference. At the same time, furnaces of potter has been sealed. The NGT says that these furnaces are the causes of pollution. Later these people came to protest against South Delhi Municipal Corporation office ceiling and laid siege there. Apart from this, In Ghaziabad, a man was misbehaved in passport office. Watch the video.

Advertisement
Advertisement